नगर निगम कार्यालय, कतरास में खोला गया कंट्रोल रूम

धनबाद. उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने कतरास के सलानपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. साथ ही एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

श्री अमर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी 7979854207 कंट्रोल रूम के प्रभारी है. उनको सहयोग करने के लिए श्री रूपेश कुमार बर्मन 8603205078, श्री आशुतोष पांडे 9431507464 तथा श्री अमिताभ कुमार पांडे 7667960765 कंटेनमेंट जोन में लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे.

उपायुक्त श्री अमित कुमार ने आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की.

श्री अरुण कुमार दास 9939591427, डॉ मनिष कुमार 9835213689, श्री प्रेम प्रकाश 8130016531, श्री ए गुप्ता 8271555538, श्री डी महतो 9835900277 एवं श्री उपेंद्र कुमार 9334726177 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है. साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है. उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है.