सड़क सुरक्षा नियमों की स्कूलों बच्चों को दी जानकारी

सड़क सुरक्षा माह के दौरान चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत डीटीओ ऑफिस की ओर से गुरुवार को शहर के स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिन स्कूलों में कार्यक्रम हुए, उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती, कदमा तथा टाटा श्रमिक संघ प्लस टू उच्च विद्यालय, कदमा शामिल है. कार्यक्रम के मुख्य अथिति डीडीसी मनीष कुमार ने स्कूलों में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में बताया एवं यातायात नियमों को पालन नहीं करने के दुष्परिणाम की जानकारी दी. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से अवगत कराया. आग्रह किया कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरे से भी ऐसा करवाएं. कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में डीटीओ धनंजय, एमवीआइ सूरज हेम्ब्रम एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रकाश कुमार गिरी, सड़क अभियांत्रिक विश्लेषक नवीन कुमार, आइटी सहायक अजय कुमार, और सत्य भूषण उपाध्याय शामिल हुए.