27 मई से गोवा में अष्टम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन, 19 राज्यो से 800 से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ जुटेंगे

धनबाद. हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक शंभू गवारे ने बताया आगामी 27 से 4 जून तक गोवा में अष्टम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन होने जा रहा है. देश के अलग अलग भागो के हिन्दू संगठन को एकत्रित करना अधिवेशन का उद्देश्य है. उक्त जानकारी उन्होंने शनिवार को यहाँ धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा देश में 1976 में संविधान में असंवैधानिक तौर से सेक्युलर शब्द जुड़ गया. तब से भारत में सेक्युलर वाद का उपयोग अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण एवं अपनी मतपेटी की सुरक्षा के लिए किया गया. संविधान में सभी नागरिकों को समान अधिकार देने की बात स्पष्ट होते हुए भी देश में समान नागरिक कानून लागू नहीं किया जाता. इसी कारण से देश के हिंदुओ को समान अधिकार देने के लिए हिन्दू राष्ट्र का संकल्प हिन्दू संगठनों ने लिया है. पिछले 2012 से लगातार हर साल गोवा में यह अधिवेशन हो रहे है. इसी के निमित 27 से चार जून तक विविध स्तर के लोगो के बीच अधिवेशन होगा. 27, 28 मई को हिन्दू अधिवक्तता अधिवेशन, 28 मई को ही प्रथम एक दिवसीय उद्योगपति अधिवेशन, 2 जून को प्रथम एक दिवसीय सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. 29 से 4 जून तक मुख्य हिन्दू संगठनों का अधिवेशन होगा. अष्टम अधिवेशन में भारत के 19 राज्यो सहित श्रीलंका और बंग्लादेश के 200 संगठनों के 800 से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित रहने वाले है. प्रेस वार्ता को प्रदीप खेमका, सुदीप गुप्ता आदि ने संबोधित किया.