चिरकुंडा स्थित जुनकुंदर ब्रह्मस्थान में होने वाले श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ले बीसीसीएल सीवी एरिया के जीएम ने किया कार्यालय का उद्घाटन

चिरकुंडा(बंटी झा) : चार मार्च से चिरकुंडा स्थित जुनकुंदर ब्रह्मस्थान स्थित मंगल मूर्ति धाम में होने वाले श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ सह महाशिवरात्रि उत्सव को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर में कार्यालय सह अतिथि सत्कार कक्ष का उद्घाटन बीसीसीएल सीवी एरिया के जीएम एस एस दास ने किया. आयोजकों ने कहा कि धर्म उत्थान समिति की ओर से 4-10 मार्च तक मंदिर में श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. कथावाचक श्री वृंदावन धाम के उत्तम कृष्ण शास्त्री जी होंगे. 11 मार्च को मंदिर से चिरकुंडा तीन नंबर चढ़ाई रामभरोसा धाम तक शिवबारात निकलेगी. मंदिर के भजन मंडली प्रमुख बीरेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में घुम घुमकर धर्म सभा करेंगे. धर्म समृद्धि समाज निर्माण और चार मार्च से आयोजित श्री मदभागवत ज्ञान यज्ञ की जानकारी देंगे. मौके पर अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, उपाध्यक्ष भरत सिंह, मुखिया रिंटू पाठक, जीएम एस एन सिंह, पंडित संतोष पांडेय, सुकुमार राय, राजू चौहान, गुड्डू सिंह, राजेश्वर साव, इद्रदेव प्रसाद, शैलेश सिंह, बीरेंद्र अटल, राजू रक्षित, भोला चौहान, महेश तांती, नागेश्वर रजक, दीपक मुखर्जी, संजय चौधरी, सूर्यदेव सिंह, बबलू मिश्रा, संजू चौहान, संजय चौहान, राकेश शर्मा, गुड्डू वर्मन, युगल चौहान, लखन भुइयां, दिनेश शर्मा, विशुनदेव ठाकुर, बृजनंदन सिंह, मोहन शर्मा, दनोज ठाकुर, रवीन्द्र यादव, वरुण राय, लालू कुमार आदि थे.