जहाजटांड़ में लोहा चोर को ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर से बांधकर पीटा

भौंरा ओपी क्षेत्र के जहाजटांड़ नीचे बस्ती में रविवार को ग्रामीणों ने एक लोहा चोर को लोहा काटते रंगेहाथ पकड़ा. जबकि कई चोर भागने में सफल रहे. खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. पकड़े गए लोहा चोर को बांध कर पिटाई शुरू कर दी. खबर पाकर भौंरा ओपी के सअनि अमरेंद्र यादव, रणधीर कुमार, मनोज यादव, उदित नारायण, सुदामडीह थाना के केपी यादव अलावा कई थाना की पुलिस पहुंची. इस दौरान लोगों के आक्रोश का सामना पुलिस को करना पड़ा. पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों के चंगुल से लोहा चोर को हिरासत में लिया और उसे इलाज के लिए चासनाला सीएचसी लाया. पुलिस ने घटनास्थल से जेएच 09 एक्स 0704 व जेएच10 सीएल 4232 नंबर की दो बाइक जब्त की है. पकड़े गए लोहा चोर ने पूछताछ में अपना नाम अमित रवानी बताया है. उसने कहा कि पहले कोयला चोरी का काम करते थे. इधर एक माह से लोहा चोरी का काम कर रहे हैं. उसने पुलिस को सुशील महतो, राजन अंसारी, जग्गा अंसारी, संतोष ठाकुर सहित अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताते चलें कि पिछले कई सप्ताह से लोहा चोर उक्त स्थान पर गैस कटर से लोहा काटकर झरिया के एक गोदाम में खपाने का काम कर रहे थे. रविवार को जैसे ही चोर गैस सिलेंडर लेकर बस्ती पहुंचे तो ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों से अपने आप को घिरते देख लोहा चोर भागने लगे. तभी अमित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान ग्रामीणों ने चोर को गैस सिलेंडर में बांध कर जमकर पिटाई की. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की भी जमकर फजीहत की.