स्टाइल लाइम एंटरटेनमेंट की ओर से मिस्टर एंड मिस का ऑडिशन, रैंप पर उतरे 150 से अधिक मॉडलस

धनबाद : स्टाइल लाइम एंटरटेनमेंट की ओर से मिस्टर एंड मिस झारखण्ड फैशन शो, सीजन-3 का ऑडिशन रविवार को होटल सोनोटेल में हुआ. ऑडिशन में 150 से अधिक मॉडल ने रैंप पर उतरकर कैटवॉक किया. अलग अलग राउंड में मॉडल ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जिसके आधार पर उनका चयन सेमीफाइनल के लिए किया गया.  

कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि दिवेन तिवारी और विशिष्ट अतिथि रमा सिन्हा ने किया. ऑडिशन में जज के रूप में मिस झारखण्ड 2018 प्रेरणा हाज़रा और मिस्टर झारखण्ड केशव बट्ट मौजूद थे.

मॉडल को इंटरव्यू राउंड और टैलेंट राउंड टेस्ट लिया गया. आयोजक निधि जायसवाल  ने बताया कि ऑडिशन का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. सिलेक्टेड मॉडल्स को व्हाट्सअप और फ़ोन पर जानकारी दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि अगला ऑडिशन 29 जून को बोकारो के सेक्टर 4 के हेल्थ स्ट्रीट में, 7 जुलाई को जमशेदपुर के डीसी लाउन्ज में, और 13 जुलाई को देवघर के होटल सेंट्रल इन, नियर बिग बाज़र मे ऑडिशन लिया जाएगा.

कार्यक्रम में फैशन एक्सपर्ट प्रिया जायसवाल और स्टाइल लाइम के डायरेक्टर सोनू कुमार मौजूद रहे.