अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे सभी दुकान, एसडीएम और चेम्बर अधिकारियों की बैठक में निर्णय

धनबाद. फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष चेतन गोयनका एवं महासचिव अजय नारायण लाल एवं कोषाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता ने बुधवार राज महेश्वरम से मुलाकात की.  

एसडीएम के साथ बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. पिछले दिनों जिला प्रशासन एवं जिला चैंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक में संध्या पांच बजे तक दुकानें को खोलने की अनुमति मिली थी,  जो आज की बैठक में बढाकर संध्या सात बजे तक कर दिया गया है.   निर्णयानुसार अब सभी तरह की दुकानों के खोलने का समय सुबह नौ बजे एवं बंद करने का समय संध्या सात बजे तक कर दिया गया है. यह समय गुरुवार से लागू होगा.

जिला प्रशासन ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि कोई भी रेस्टोरेंट टेक-अवे एवं होम डिलीवरी के अलावे बैठाकर खिलाते हुए पकड़े जाएंगे तो उस पर सख्त करवाई होगी. रैस्टोरेंट, मिठाई एवं बेकरी की दुकानों के बंद करने का समय संध्या सात बजे ही रहेगा.

बैठक में प्रशासन के तरफ से पिछले दिनों बैंक मोड़ क्षेत्र में सील की गयी दुकानों से सील हटाकर खोलने की मांग की गई. एसडीएम ने एक दो दिन में इसपर सकारात्मक पहल की बात कही है.