अब हाउसिंग कॉलोनी में भी करा सकेंगे डायलिसिस, कैलाश हॉस्पिटल में खुला सेंटर

धनबाद. कैलाश अस्पताल ने डायलेसिस सेवाएं देने के अपने लक्ष्य को साकार किया है. डायलेसिस सेंटर का उदघाटन आईएमए के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने किया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया. डॉ आशीष बजाज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश प्रसाद ने बताया कि उनकी सेंटर में आधुनिक मशीन लगाई गई है और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है. सारी सुविधा काफी निम्न दर पर उपलब्ध है. रक्तदान को महादान मानते हुए सभी डॉक्टर, कर्मी और उनके परिवार वालों ने बढ़ चढ़ कर शिविर में भाग लिया है.

कुल 80 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया. जिसमे 40 यूनिट पीएमसीएच और 40 जालान अस्पताल को सुपुर्द किया गया. शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष नितेश बुबना, सचिव अभिषेक अग्रवाल और समाधान ग्रुप के सारे सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में अहम योगदान दिया.