प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सप्ताह में एक दिन पैदल आयेंगे अधिकारी

बोकारो : बोकारो जिले बेरमो अनुमण्डल मुख्यालय के अधिकारियों ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर रोक में शरीक होते हुए एक अनूठा निर्णय लिया है. अब अधिकारी सप्ताह में एक दिन पैदल ही अपने क्वाटर से दफ्तर पहुंचेंगे. यह पहल बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर हुई है. सभी अधिकारी व कर्मी से प्रत्येक शनिवार को चार चक्का वाहन व मोटर साइकिल का उपयोग नहीं करने की अपील की गयी है. ताकि पर्यावरण प्रदूषण पर ब्रेक में उनकी सहभागिता भी हो. इस पर शनिवार से अमल भी शुरु हो गया है. बेरमो अनुमण्डल पदाधिकारी प्रेम रंजन सहित कई अन्य अधिकारियों पैदल ही कार्यालय पहुंचे.

अनुमण्डल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके यह हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण को दूषित होने से रोके. पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. आमलोगों से भी अपील की है कि वे भी यथा संभव पर्यावरण प्रदूषण पर रोक में यथासंभव अपनी भागीदारी निभाएं.