रूट में बदलाव के खिलाफ मालिकों ने की डीसी से शिकायत

धनबाद :  धनबाद में बसों के रूट में बदलाव के खिलाफ जमशेदपुर का बस ऑर्नर वेलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त को पत्र लिखा है. एसोसिएशन ने डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी को भी इसकी प्रतिलिपि सौंपी है. बस संचालकों ने कहा कि बसों के परमिट में सभी स्थान से गुजरने, ठहराव के लिए समय सारणी निश्चित कर प्रारूप निर्धारित किया जाता है. इसका अनुपालन बस चालकों की बाध्यता है. धनबाद रेलवे स्टेशन से टाटा आने जाने वाली बसों को डेढ़ घंटा में पुरुलिया गुजरने का समय निश्चित की गई है अगर इसमें विलंब होता है तो बस संचालक दंड के भागीदार होते हैं और परमिट रद्द होने की भी प्रबल आशंका होती है. इसकी देखरेख परिवहन पदाधिकारी राज्य के स्तर से करते हैं. धनबाद जिला प्रशासन की ओर से बस चालकों को टाटा के लिए जो नया रूट दिया गया है, उसके अनुसार अपने गंतव्य तक बस एक घंटा विलंब से पहुंच रहे हैं. जमशेदपुर बस ओर्नर वेलफेयर एसोसिएशन ने पुराने रूट को लागू करने की मांग की है.