कालूबथान ओपी प्रभारी से क्षेत्र के जनता नाखुश, कोयला चोरी डंके की चोट पर निलंबित किया जाय: पूर्व जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई

निरसा(बंटी झा) :  धनबाद जिला के निरसा क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार पर फिर एक बार माहौल गर्मा गया है.   धनबाद जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने बीते दिन  धनबाद डीसी को पत्र देकर कालूबथान ओपी क्षेत्र में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग किया है साथ ही श्री गोराई ने यह भी कहा है कि अगर 19 दिसंबर तक इस पर रोक नहीं लगती है तो 20 दिसंबर को धनबाद डीसी के गाड़ी के सामने अपनी जान दे देंगे.   इस मामले में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत किया है और उन्होंने कहा है कि मैं धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक से निवेदन करूंगा की सबसे पहले कालूबथान ओपी प्रभारी को यहां से निलंबित कर उन्हें जिला में शिफ्टिंग किया.   निरसा अनुमंडल क्षेत्र के कालूबथान ओपी अंतर्गत केथारडीह में रोजाना करीब 400 से 500 टन अवैध कोयला का कारोबार डंके की चोट पर हो रहा है. उक्त कोयला बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी कोलियरी के अंतर्गत पलासिया के जंगल दर्जनों अवैध कोयले का मुहाने खोलकर कोयला उठाव ट्रैक्टर के माध्यम से हो रहा है और दिन भर 14 चक से लेकर 16 चक्का ट्रक से कोयला यूपी बिहार के मंडियों में भेजा जा रहा है. जब इसकी शिकायत कालूबथान पुलिस से की तो उन्होंने मेरे द्वारा किया गया शिकायत पर  उल्टा मुझे ही डांटने लगा और कहने लगे कि आप हमको नहीं पहचानते हैं  ऊपर  50 लाख रुपए देकर यहां आए हैं. मेरा कोई कुछ बिगाड़.   सकता अगर आपको भी पैसा कमाना है तो प्रत्येक सप्ताह 40 लाख रुपए हमको देकर किसी एक भट्टा को चालू कर लीजिए और कालूबथान प्रभारी ने हमें बर्बाद करने की धमकी दी है. उन्हें रोबिन चंद्र गोरा ने कहा कि इन सभी बातों का प्रमाण ओपी प्रभारी के चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है कालूबथान प्रभारी द्वारा यह भी कहा गया कि ज्यादा उछल-कूद करने पर रंगदारी के मामले में केस दर्ज  जेल भेज दूंगा.   धनबाद जिला प्रशासन और  से यह मांग किया है कि सबसे पहले कालूबथान ओपी प्रभारी को इस क्षेत्र से निलंबित किया जाए यहां के जनता नाखुश है वह जनता के सेवा करने के लिए नहीं कोयला चोरी करवाने के लिए आए हैं.   कोयला चोरी होने से पर्यावरण दूषित हो रहा है पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए सरकार करोड रुपए खर्च कर रही है. विभाग पेड़ पौधे लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ कोल माफिया द्वारा उस पेड़ को काटकर अवैध मुहाने बनाए जा रहे हैं.   उन्होंने कहा कि कालूबथान प्रभारी कोयला चोरो के सामने नतमस्तक हो गयी है.   पिछले दिन ओपी क्षेत्र के पलासिया जंगल में हजारों बोरा कोयला पकड़ा गया था लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई यह आश्चर्य की बात है कि जिला प्रशासन अवैध कोयले के उठाव पर रोक लगाने की दावा करते हैं लेकिन कालूबथान क्षेत्र में कोयला का अवैध काम आज भी जारी है और ओपी प्रभारी अपने पद पर बने हुए हैं,  श्री गोराई ने कहा अगर 19 दिसंबर तक कालूबथान क्षेत्र में कोयले का अवैध काम  बंद नही होता है तो 20 दिसंबर को  धनबाद उपायुक्त महोदय के गाड़ी के सामने खुद कर अपनी जान दे देंगे.   श्री गोराई का यह भी कहना है कि जनता के दिए गए टैक्स से सरकार सड़के बना रही है और कोयले से भरकर बड़े-बड़े वाहन उसे सड़क को तोड़ रही है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन से यह उम्मीद है कि इस  इस शिकायत पर कार्रवाई होगी. कोयला चोरी बंद होगा और ओपी प्रभारी को यहां से हटाया जाएगा.