सड़क जाम के दौरान पुलिस ने डंपर चालक और बीसीसीएल के अधिकारी को पीटा

भौंरा. भौरा ओपी क्षेत्र के पूर्वी झरिया क्षेत्र का भौंरा कांटा घर के समीप लगी सड़क जाम हटाने के दौरान सोमवार को भौंरा ओपी पुलिस पर भौंरा दक्षिण कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी एवं डंपर चालक पर डंडा चलाने की घटना से अधिकारियों में रोष व्याप्त है. घटना के बाद क्षेत्र के अधिकारियों ने भौरा ओपी प्रभारी कंचन कुमारी से मिलकर मौखिक शिकायत कर घटना पर आक्रोश व्यक्त किया. उसके बाद भौरा क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में बैठक कर आरोपी पुलिस के खिलाफ धनबाद एसएसपी से शिकायत करने का निर्णय लिया. बताते है कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भौरा मोहलबनी मुख्य मार्ग पर मोहलबनी दामोदर नदी घाट आने जाने के लिए वाहनों की भीड़ थी. यातायात व्यवस्था बनाने में भौरा पुलिस लगी हुई थी. इसी बीच भौंरा कांटा घर के पास कांटा कराने के लिए हाइवा व ट्रक के खड़े होने से चार पहिया, तीन पहिया के साथ अन्य छोटे बड़े वाहनों की लंबी जाम लग गई थी. तभी पुलिस कंपनी के डंपर चालक जोना महतो को डंपर पीछे करने को कहा. ताकि जाम हट जाए. जब चालक हाइवा को पीछे नहीं किया. तो पुलिस ने उसके गेट पर डंडा ठोक कर पीछे जाने को कहा. इसी बीच भौंरा दक्षिण कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद भी अपनी बाइक से वहां पहुंच गये. उन्होंने बाइक साइड कर पुलिस से कहा कि वह कंपनी का ड्राइवर है. उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं. आरोप है कि पुलिस ने उनके ऊपर भी डंडा चला दिया. इसके बाद सुरक्षा अधिकारी ने इस घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद इजे एरिया के सभी अधिकारी भौंरा ओपी पहुंचे. भौंरा ओपी प्रभारी कंचन कुमारी से मुलाकात कर घटना पर विरोध प्रकट किया. मौके पर बीसीसीएल अधिकारियों में एजीएम सुशील कुमार, जीसी मरई, एचपी दीक्षित, संजय प्रसाद, बीके पांडेय, अभिषेक झा, डॉ. संतोष शर्मा, प्रदीप रार्घोते, हंसराज पंजवानी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी थे