कोलियरी क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए ढाई करोड़ का टेंडर निकला

धनबाद. कोलियरी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी देने को लेकर झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार ने ढाई करोड़ रुपए से अधिक का टेंडर निकाला है. नई एजेंसी को 45 दिनों के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. कई जगहों पर मोटर, पंप, वॉल्व की रिपेयरिंग की जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल व सिविल वर्क भी किए जाएंगे. झमाडा की कुल 41 जगहों पर काम किया जाएगा. इसके बाद लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा.
कई जगहों पर होगी रिपेयरिंग: 19 लाख से अधिक की लागत से 12 एमजीडी फिल्टर प्लांट जामाडोबा में रिपेयरिंग और रंग-रोगन किए जाएंगे. पुटकी मोटर पंप हाउस में सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य किए जाएंगे. इसको लेकर झमाडा ने एक लाख 47 हजार 445 रुपए का टेंडर निकाला है. दामोदर वाटर संप के नौ एमजीडी व 12 एमजीडी लीकेज पाइप की कई जगहों पर रिपेयरिंग की जाएगी. नौ लाख 66 हजार 500 रुपए की लागत से कार्य किए जाएंगे. पुटकी सहित अन्य दर्जनों जगहों पर छोटे-बड़े लीकेज की रिपेयरिंग व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जामाडोबा के रंग-रोगन, चहारदीवारी निर्माण, गोदाम, सब-डिवीजन कार्यालय की रिपेयरिंग सहित अन्य कार्य किए जाएंगे. सहायक अभियंता मनोज सिंह का कहना है झमाडा के पुटकी, केंदुआ, झरिया, जामाडोबा सहित अन्य क्षेत्रों में कई जगहों पर मेन राइजिंग पाइप में लीकेज है. इस कारण इन क्षेत्रों में जल संकट बना रहता है. रिपेयरिंग होने से लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा.