एक सप्ताह में जिला अस्पताल में 09 जुड़वा बच्चों ने लिया जन्म

बालाघाट. सांसारिक जीवन में कई ऐसे दम्पत्ति है जो संतान सुख के लिये तरस रहे हैं, लेकिन कई ऐसी भी दंपत्ति है, जिन्हें एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे है. जिला अस्पताल में बीते 28 अक्टूबर से लेकर 03 नवंबर तक 09 जुड़वा बच्चो ने जन्म लिया है. जिससे परिवार के लोगो में खुशी का माहौल है. खास बात यह है कि इन जुड़वा बच्चो में एक बालक और एक बालिका है.  सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि इन बच्चों में चार जुड़वा बच्चे प्री-म्योचोर और शेष पांच जुड़वा बच्चे, नियत समय पर पैदा हुए हैं. जिनमें 07 जुड़वा बच्चों को जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया है. सभी बच्चे इस समय स्वस्थ्य हैं.  

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निलय जैन ने बताया कि उनकी चिकित्सीय सेवा के 30 साल हो गए हैं. जिसमें पहली बार इतनी संख्या में एक सप्ताह के भीतर जुड़वा बच्चे पैदा होने का मामला एक साथ आया हैं. जिसमें खास बात यह कि जुड़वा बच्चों में एक बालक और एक बालिका हैं. सभी स्वस्थ हैं, जिन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया और उपचार किया जा रहा हैं. डॉ. जैन बताया कि जुड़वा बच्चे पैदा होने का कोई कारण नहीं हैं. यह अलग बात हो सकती हैं कि कईयों को संतान सुख नहीं मिल पा रहा हैं. पर कई ऐसे भी दंपति हैं जिनके यहां पर जुड़वा बच्चे हो रहे हैं.  


Web Title : 09 TWINS BORN IN DISTRICT HOSPITAL IN A WEEK