रावडबंदी में भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई 1.30 करोड़ की शासकीय भूमि,5.25 हेक्टेयर भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप जिले में शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में आज 30 जनवरी को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत पायली के ग्राम रावणबंदी में 08 लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया गया है.  

ग्राम रावणबंदी में खसरा नंबर 61/3 एवं 62/1 की 5. 25 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर इमरान अली, निगार परवीन, रामनरेश यादव एवं अन्य 05 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से गौशाला, बागवानी एवं पक्का निर्माण कर लिया गया था. शासकीय भूमि पर किये गये इस अतिक्रमण को आज सख्ती से हटा दिया गया और लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये की मुक्त कराया गया है. अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एसडीएम के. सी. बोपचे, नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव, तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं पांच थानों के टीआई उपस्थित थे.  

Web Title : 1.30 CRORE GOVERNMENT LAND FREED FROM LAND MAFIA IN RAVADBANDI, 5.25 HECTARES REMOVED FROM LAND