सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

बालाघाट. ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि लगभग 11. 30 बजे कन्हड़गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल है. जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार युवक हरिचंद्र पिता राजेन्द्र तामेश्वर, प्रदीप पिता महेन्द्र तामेश्वर और सुनील उर्फ बब्बु की मोटर सायकिल को बीती रात्रि पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. बताया जाता है कि तीना युवक पेंडरई विवाह समारोह में जा रहे थे. जिसमें युवक प्रदीप की मौत हो गई. जबकि सुनील उर्फ बब्लु की हालत गंभीर होने पर उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिला चिकित्सालय में युवक के शव का अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद 07 मई को शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जाएगी.


Web Title : ONE KILLED, TWO INJURED IN ROAD ACCIDENT