खेत में घुसी मोटर सायकिल, एक युवक की मौत, दो घायल

बालाघाट. तेज रफ़्तार मोटर सायकिल, अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी. जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. बताया जाता है कि युवक, विवाह समारोह में शामिल होने, मोटर सायकिल से जा रहे थे.  दरअसल, अंसेरा निवासी तामेश्वर परिवार में लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने, ग्राम के ही युवक राजेश आचरे अपने दो अन्य साथियों रविंद्र आचरे और रोशन राऊत को लेकर खैरलांजी के चिचगांव जा रहा था, रात्रि करीब 9 बजे रामपायली थानाक्षेत्र के दिनेरा गांव में तेज़ रफ़्तार मोटर सायकिल में जा घुसी. जिसमें मोटर सायकिल चला रहे युवक 32 वर्षीय राजेश आचरे की मौत हो गई. जबकि रविन्द्र आचरे और रोशन राऊत गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से वारासिवनी के सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. जिसके बाद घायलो की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया हैं.  


Web Title : ONE KILLED, TWO INJURED IN MOTORCYCLE ACCIDENT