खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों बाराती घायल

बालाघाट. शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब बेटी के मायके से बेटी को लेने ससुराल आ रही चौथिया बारात की बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिसमें ठेमा निवासी बुजुर्ग महिला खेलनबाई पति सालिकराम उके की मौत हो गई. जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया.  

बताया जाता है कि परसाड़ा ठेमा निवासी घुड़नलाल उईके की बेटी प्रमिला का विवाह, मोहगांव निवासी शिवनारायण मेश्राम के पुत्र सुनील मेश्राम के साथ 20 मई को रितिरिवाज से हुआ था. जिसके बाद नवविवाहिता को लेकर वर पक्ष के लोग मोहगांव लौट आए थे. जहां 21 मई को मोहगांव में कार्यक्रम था. जिसमें बेटी की लाने उसके मायके वाले, रिश्तेदार और ग्रामीण लोग, बस से चौथिया बारात लेकर आ रहे थे. इस दौरान ही बस लामता जनमखार के पास अनियंत्रित होकर बस क्रमांक एमपी 50 जेई 0925 तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे लगभग 20 से 25 फीट खाई में पलट गई. जिससे उसमें सवार बारातियो में चिख-पुकार मच गई. घटना के क्षेत्रीय लोगों ने दौड़कर बस में सवार बारातियों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से लामता अस्पताल भिजवाया.  

बताया जाता है कि इस दौरान बस में लगभग 45 से 50 लोग सवार थे. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल सहित 108 वाहन और करीबी ग्रामीण जन मौके पर पहंुचे और घायलों की मदद करते हुए उन्हें लामता स्वास्थ्य केंद्र लाया. सूत्रों की मानें तो जिस समय दुर्घटना हुई उस समय बस को चालक की जगह और दूसरा अन्य व्यक्ति चला रहा था, जिसकी लापरवाही के कारण बस हादसे का शिकार हो गई.  चौथिया बारात में आ रहे युवक ने बताया कि एकाएक ही बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिससे बस में सवार लगभग 45 से 50 बाराती घायल हुए है. घायलो में बच्चे, युवा, महिला, पुरूष और बुजुर्ग भी शामिल है. जिसमें रिश्तेदार तो कुछ ग्रामीण है. फिलहाल घायलो को एम्बुलेंस से लामता अस्पताल लाया गया. यहां से गंभीर रूप से घायलो को प्राथमिकी उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है.

कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

घटना में घायलों को जिला चिकित्सालय लाकर उपचार किया गया. जिसकी जानकारी के बाद रात्रि में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, अस्पताल पहुंचे और घायलो से उनके स्वास्थ्य के बारे में सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय से जानकारी ली. सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि बस के खाई में गिरने से घायल 20 मरीजों को पांच एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. जिसमें 5 गंभीर लोगों को उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है. शेष लोगों का लामता अस्पताल में उपचार चल रहा है.

यह हुए घायल 

चौथिया बारात की बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से उसमें बैठे बाराती में लालबर्रा सालेबर्डी निवासी 60 वर्षीय कासनबाई पति कोमलप्रसाद बावने, ठेमा निवासी 22 वर्षीय आकाश पिता नारायण उके, 18 वर्षीय रंजीत पिता राजकुमार रजक, 16 वर्षीय विनय रजक दिनेश कुमार रजक, 55 वर्षीय परमसिंह पिता शंकरसिंह उइके, 30 वर्षीय शशिकला पति मनीष कोसरे, 13 वर्षीय विशाल रजक पिता दिनेश रजक, 10 वर्षीय मानवी पिता मनीष कोसरे, 42 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पिता स्व. कपूरचंद्र पटले, 14 वर्षीय छोटु पिता दिनेश रजक, बैहर गोवारी निवासी 50 वर्षीय मनीराम बावने, 45 वर्षीय लक्ष्मीबाई पति सालिकराम, लामता चरेगांव निवासी 30 वर्षीय प्रमिला स्वर्णकार पति संजय स्वर्णकार, परसवाड़ा बघोली निवासी 60 वर्षीय बस्ताराम बावने, ठेमा निवासी 28 वर्षीय पमेश उके और 26 वर्षीय प्रदीप उके पिता मेहतर उके सहित अन्य बाराती घायल हो गए हैं.  

इनका कहना है

लड़की के मायके पक्ष से लोग लड़की की ससुराल में रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आ रहे थे. जो बस चालक की लापरवाही से पलट गई. जिसमे एक महिला की मौत हो गई. जबकि 45 से ज्यादा  लोग घायल है. जिसमे लगभग 4 से 5 लोगो को गंभीर चोटे है. जिन्हे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से रिफर किया गया है. मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. चालक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे. दुर्घटनाग्रस्त बस को थाना लाया जाएगा.  

नीरज मिश्रा, प्रभारी लामता थाना


Web Title : BUS FULL OF MARRIAGE PARTY FALLS INTO A DITCH, ONE KILLED, DOZENS INJURED