दुकाने ज्यादा अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिला 13 को, दुकानदारों ने जताई नाराजगी

बालाघाट. भले ही नपा को अब तक सरेखा रेलवे क्रार्सिंग के पास रेलवे की जमीन पर लगाये गये अतिक्रमण नजर नहीं आये हो लेकिन अब जब ओवरब्रिज से पूर्व रेलवे को अंडरपास ब्रिज बनाना है तो अब नगरपालिका को सरेखा रेलवे क्रार्सिंग में रेलपटरियों के किनारे लगाये गये ठेलो का अतिक्रमण दिखने लगा है, जिसे दो दिनो में हटाने का कड़ा निर्देश नगरपालिका ने अतिक्रमणकारियों को दिया है. अतिक्रमणकारियों की माने तो यहां 17 से 18 दुकाने है और महज 13 लोगों को ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है. जिसको लेकर 17 फरवरी शुक्रवार को दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहले हमें जगह उपलब्ध कराई जाये, जिसके बाद वह अपनी दुकान हटाने तैयार है. दुकानदारो की बढ़ती नाराजगी देख भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, सभापति कमलेश पांचे, सीएमओ आर. के. राहंगडाले भी सरेखा पहुंचे और दुकानदारों से चर्चा की. जहां दुकानदारों को आश्वस्त किया गया है कि पहले उन्हें विस्थापित किया जायेगा, जिसके बाद उनके अतिक्रमण हटाये जायेंगे. हालांकि यह साफ नहीं है कि यह प्रक्रिया कितने दिनों में पूरी होगी. क्योंकि मुख्यालय का बहुप्रतिक्षित ओवरब्रिज का काम तब ही शुरू होगा, जब अंडरपास ब्रिज का काम पूरा होगा और जहां से अंडरपास ब्रिज गौरव पथ से होकर निकलना है, वहां यहां दुकाने बाधा बनी है.  

दुकानदार अनिल दमाहे ने बताया कि वे यहां विगत 45 वर्षो से दुकान चला रहा है और आज नगरपालिका द्वारा उन्हें अतिक्रमण बताकर, उनकी दुकान को दो दिनों में हटाने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां 17-18 दुकानें है, लेकिन केवल 13 दुकानदारो को ही नोटिस मिला है. हमारी मांग है कि हमें जगह उपलब्ध कराई जायें, फिर हमें हटाया जाये.  सभापति कमलेश पांचे ने कहा कि दुकानदारो की वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही उन्हें हटाया जायेगा. चूंकि गौरव पथ होते हुए अंडरपास ब्रिज बनना है, इसलिए यहां से दुकानों को हटाया जाना जरूरी है.


Web Title : 13 RECEIVED NOTICES TO REMOVE ENCROACHMENTS FROM SHOPS, SHOPKEEPERS EXPRESS DISPLEASURE