पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं ने दिया ओपन ट्रायल, युवाओं को देशसेवा के लिए तैयार कर रहा खाकी वारियर ग्रुप

बालाघाट. आगामी 23 सितंबर से 09 नवंबर तक मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट परीक्षा होना है, जिसमें अभ्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व युवाओं को सेना और पुलिस सेवा के लिए तैयार कर रहे वारियर ग्रुप और रक्षिका डिफेंस एकेडमी ने बुधवार को नगर के मुलना मैदान में युवाओं के लिए ओपन फिजिकल ट्रायल आयोजित किया. जिसमें युवाओं ने दौड़, लंबी कूद और गोंला फेंक में अपनी टेस्ट दिया. दरसअसल, खाकी वारियर ग्रुप ट्रेनर दिनेश धुर्वे, पिछले एक साल से निस्वार्थ भाव से युवाओं को सेना और पुलिस के लिए निःशुल्क टेªर्निंग दे रहे है. जिसमें पुलिस, एसएससी जीडी और अग्निवीर के लिए अभ्यार्थियों को वह तैयार कर रहे है. चूंकि वह सेना और एसएससीजीडी प्रतियोगिता परीक्षा में फिजिकल क्वालिफाईड है. बकौल दिनेश धुर्वे बताते है कि अपने साथ-साथ वह इस माध्यम से अन्य युवाओं का देशसेवा में जाने का सपना पूरा करना चाहते है. वर्तमान में वह रक्षिका डिफेंस एकेडमी कोच जयश्री सोनवाने के सहयोग से अभ्यार्थियो को फिजिकल का ओपन ट्रायल दिलवा रहे है. जिसमें धनेन्द्र बनोटे, योगेश नगपुरे, शिव भलावी, प्रकाश मेरावी, मिथिलेश, सुनील का सहयोग रहा.  ओपन ट्रायल में शामिल कई युवा और युवतियों ने अपना अच्छा परफारमेंस दिया. जिससे उम्मीद जागी है कि बालाघाट से पुलिस सेवा में कई अभ्यार्थियों को अवसर मिलेगा.  


Web Title : KHAKI WARRIOR GROUP PREPARES YOUTH FOR SERVICE OF COUNTRY