कोहरे की आगोश में जिला, मुख्यालय और मलाजखंड में छाया रहा कोहरा

बालाघाट. ठंड के मौसम में कोहरा छा जाना कोई नई बात नहीं है लेकिन मंगलवार को मुख्यालय सहित मलाजखंड में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम रही और सुबह घना कोहरा छाया है. कोहरे की वजह से आज सुबह लोगों को 5 मीटर दूर तक भी दिखाई नहीं दे रहा था. जिसका असर यातायात पर भी देखने को मिला और वाहन चालक डिपर लाइट जलाकर वाहन चलाने मजबूर दिखाई दिये. सड़कों पर एहतियातन लोग गाड़ियों को धीमी स्पीड में चलाते देखे गये. इस समय देश के हिस्‍सो में कड़ाके की ठंड जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट नजर आ रही है. पिछले दो दिनों तक बादल छाये रहने से तापमान में गिरावट के बाद अब मौसम फिर से बदलता लग रहा है. आज सुबह मुख्यालय सहित मलाजखंड में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ठंड और बढ़ सकती है. जबकि बारिश की भी संभावना है. मौसमी उतार-चढ़ाव की वजह से इन दिनों दिन में राहत और सुबह-शाम ठिठुरन महसुस की जा रही है. मंगलवार को सुबह तापमान में कमी के साथ ठंड का असर देखा गया. हालांकि नवंबर बीतते आ रहा है लेकिन जो ठंड का असर दिखाई देना था, वैसी ठंड अभी देखने को नहीं मिली है. आगामी दिन के तापमान में भी कमी आ सकती है और फिर से कड़ाके की सर्दी का एहसास लोगों को हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में एक-दो दिन बाद तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से दिन भर खिली धूप के बीच लोगों को सर्दी से राहत मिली. हालांकि, शाम होते-होते सर्दी का एहसास होने लगा.  

Web Title : FOG ENGULFS DISTRICT, HEADQUARTERS AND MALAJAKHAND