शहर के नावेल्टी हाउस गली में कार से आए चोरो ने की लाखो रूपए की चोरी, ज्वेलर्स और दर्जी शॉप को बनाया निशाना, पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल

बालाघाट. कोतवाली क्षेत्र में ऐसा कोई माह नहीं बीता, जब चोरी की घटना ना हुई हो, कई ऐसी चोरियां है, जिनका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन हर चोरी के बाद पुलिस के पास रटा-रटाया ही जवाब होता है, कि जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा.  चोरी का ताजा मामला, नगरीय क्षेत्र के पॉश ईलाके नावेल्टी हाउस गली का है, शहर के बीचो-बीच, मध्यरात्रि के बाद प्रथम पहर में कार से आए पांच चोरो ने एक ज्वेलर्स और एक दर्जी की दुकान को निशाना बनाकर यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि तीसरी जगह ज्वेलर्स शॉप में चोरी नहीं कर सके तो चोर, ज्वेलर्स शॉप का कैमरे तोड़कर चुरा ले गए. हालांकि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पड़ताल की और ज्वेलर्स शॉप में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में चोरी की रिकॉर्ड वारदात के फुटेज हासिल कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि 27 अप्रैल के प्रथम पहर लगभग डेढ़ से तीन बजे के बीच महाराष्ट्र पार्सिंग नंबर की एक कार से पांच लोग आए और उन्होंने नावेल्टी हाउस रोड की राजवंश ज्वेलर्स और इसी गली में स्थित श्रेष्ठ ज्वेलर्स का शटर तोड़कर दुकान में रखे नगद रूपए, स्वर्ण आभूषण और कपड़े चुरा ले गए है.  हालांकि इस मामले में राजवंश ज्वेलर्स के संचालक प्रांशु जैन ने ज्वेलर्स शॉप में हुई चोरी में साठ से सतर हजार रूपए गल्ले से ले जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. जबकि सूत्रों की मानें तो ज्वेलर्स शॉप से चोरी गए नगद रूपए और ज्वेलरी, लाखो रूपए की है. वहीं श्रेष्ठ टेलर्स के संचालक दर्जी लखनराम चौरे ने बताया कि गल्ले से तीन हजार रूपए, चांदी के सिक्के और दो कोट चोरी कर ले गए है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने चोरी के इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.


Web Title : THIEVES STEAL LAKHS OF RUPEES FROM A CAR IN THE CITYS NOVELTY HOUSE STREET, TARGETING JEWELLERS AND TAILOR SHOPS, QUESTIONS RAISED ON POLICE PATROL