आज जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में होगी नीट परीक्षा

बालाघाट. आज 5 मई को जिले के 12 परीक्षा केन्द्रो में नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कानून व्यवस्था के लिए में आदेश जारी किए है. परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं सुचारू रूप से परीक्षा के संपादन के लिए उड़नदस्ते को आदेश जारी किए गए है. जिसके अनुसार परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय भरवेली, ओजस ग्लोबल स्कूल देवटोला, महर्षि विद्या मंदिर समनापुर रोड भटेरा चौकी, सेंटमेरी स्कूल वार्ड नंबर 2 भटेरा रोड, बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल सुरभि नगर, विवेक ज्योति ज्ञानपीठ वार्ड नंबर 33 बन्दरझिरिया के लिए उड़नदस्ते में एसडीएम गोपाल सोनी और सहायक निरीक्षणकर्ता तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार होंगे. वहीं ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल वारासिवनी रोड डोंगरिया, आइडल पब्लिक स्कूल वार्ड न. 8 चंदोरी वारासिवनी, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल लालबर्रा रोड गर्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी, शासकीय शंकर शाव पटेल आर्ट, कॉमर्स एवं लॉ कॉलेज वारासिवनी तथा गुरुदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड कायदी के लिए उड़नदस्ता वारासिवनी एसडीम राजीव रंजन पांडे एवं सहायक निरीक्षणकर्ता तहसीलदार वारासिवनी शेख इमरान मंसूरी को शामिल किया गया है.


Web Title : NEET EXAM WILL BE HELD TODAY IN 12 EXAMINATION CENTERS OF THE DISTRICT.