अब फल विक्रेताओं के ठेले हटाकर नपा ने बनाई बसो के आवागमन की व्यवस्था, गंदगी पर शराब दुकान पर ठोंका जुर्माना

बालाघाट. नगरपालिका अस्पतालों में एम्बुलेंस निकालने और बस स्टैंड से बसों को हटाने की व्यवस्था बनाने में जुटी है. जहां गत दिवस अस्पताल से एम्बुलेंस निकलने में आ रही दिक्कत के चलते चलित ठेला लगाकर अपनी दो जून की रोजी-रोटी कमा रहे गरीबों के ठेले को अतिक्रमण के तहत हटाने की कार्यवाही की गई. वहीं 17 मई शुक्रवार को राजस्व प्रभारी बी. एल. लिल्हारे की अगुवाही में बस स्टैंड बसो के आवागमन में बाधक बने, फल विक्रेताओं के ठेले को व्यवस्थित किया गया. इस दौरान नगरपालिका के राजस्व की भारी टीम मौजूद थी.  

नगरपालिका के कर्मचारियों ने सड़क पर आ गए ठेेेलो को पीछे मुलना उद्यान के किनारे तक पीछे किया, ताकि बसों को यहां से निकलने बन रही समस्या का निदान हो सके और बसो को आवागमन मंे कोई परेशानी ना हो. इस दौरान गंदगी पर भी विशेष फोकस किया गया. नगरपालिका के परिसर स्थित, शराब दुकान के सामने गंदगी होने पर नगरपालिका ने दुकान संचालक पर एक हजार रूपए की जुर्माना कार्यवाही की.  नगरपालिका राजस्व प्रभारी बी. एल. लिल्हारे ने बताया कि बस स्टैंड में बसो के आवागमन में बाधक बन रहे चिल्लर फ्रुट विक्रेताओं के ठेले को सड़क किनारे लगाने के निर्देश देकर उन्हें व्यवस्थित किया गया है. इसके अलावा बस स्टैंड में निर्धारित संख्या से ज्यादा ऑटो दिखाई देने पर उन्हंे ऑटो स्टैंड में खड़े करने निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि दुकान के सामने गंदगी होने पर शराब दुकान संचालक पर जुर्माना कार्यवाही की गई है.


Web Title : NOW, BY REMOVING THE CARTS OF FRUIT VENDORS, NPA MADE ARRANGEMENTS FOR THE MOVEMENT OF BUSES, FINED THE LIQUOR SHOP FOR DIRT.