पेंशन, एरियर्स और डीए नहीं मिलने से परेशान पुलिस पेंशनर कर्मी, बैठक कर लंबित मांगो को लेकर की चर्चा, बनाई रणनीति

बालाघाट. पुलिस पेंशनर संघ के पेंशनर, पेंशन, एरियर और डीए की राशि नहीं मिलने से परेशान है. जिसको लेकर पुलिस पेंशन संघ अध्यक्ष उमेशचंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में पेंशनर साथियो ने बैठक कर लंबित मांगो पर चर्चा कर आगामी समय में मांगो के निराकरण को लेकर रणनीति बनाई.  पुलिस पेंशनर्स संघ जिला अध्यक्ष उमेशचंद्र प्रजापति ने बताया कि बैठक में पेंशनर्स के हितों को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पेंशनर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें कर्मचारियों को पेंशन, एरियर्स और कर्मचारियों के डीए राशि के अलावा और भी अन्य समस्याए है. जिसको लेकर पेंशन साथी परेशान है. उन्होंने बताया कि पूर्व में संघ के माध्यम से डीए के लिए राज्यपाल को पत्र भेजा गया था. जिसमें शासकीय कर्मचारियों की डीए वाली मांग तो सरकार ने पूरी कर दी है, लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के डीए की मांग अब भी अधूरी है. पेंशनर कर्मचारियों को डीए का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है. श्री प्रजापति ने बताया कि संघ की लंबित मांगो को, आगामी 5 जून को भिंड में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन रखा जाएगा. जिसमें संघ से जुड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेंशनर साथी इस अधिवेशन में शामिल हो, इसका प्रयास किया जा रहा है.


Web Title : POLICE PENSIONER PERSONNEL UPSET OVER NOT GETTING PENSION, ARREARS AND DA, HELD MEETING AND DISCUSSED PENDING DEMANDS, MADE STRATEGY