सोननदी के पल्हेरा घाट में अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

लांजी. किरनापुर विकासखंड के ग्राम भुवा से होकर गुजरने वाली सोन नदी के पल्हेरा घाट में 16 मई की सुबह 11 बजे के लगभग एक अज्ञात वृद्धा महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी अनुसार 16 मई की सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने सोन नदी के पल्हेरा घाट में महिला का शव तैरता देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद किरनापुर थाने से टीआई छत्रपाल सिंह बैंस, एएसआई रमेश माहुले, आरक्षक गोमती टेकाम, जितेंद्र शरणागत और सैनिक यशवंतराव गभने सैनिक घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस की मानें तो शव लगभग 6-7 दिन पुराना है. जिससे महिला की पहचान नहीं हो सकी है. जिसकी पहचान के लिए किरनापुर पुलिस ने सभी थानो में आरएम करवा दिया है. पुलिस ने महिला के शव को बरामद करने के बाद शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर लाया है.


Web Title : BODY OF UNIDENTIFIED ELDERLY WOMAN FOUND IN PALHERA GHAT OF SONNADI