बालाघाट टैंलेट संस्था देगी गीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में नृत्य का प्रशिक्षण

बालाघाट. जिले के बाल और युवा टैलेंट को प्रोत्साहित करने में लगी बालाघाट टैलेंट संस्था आगामी 21 से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में 5 साल से ऊपर के बच्चो को नृत्य की विभिन्न विधाओं को प्रशिक्षण देगी. यह प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा. जिसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में बालाघाट टैलेंट संस्था के अध्यक्ष तपेश आसाटी ने विस्तृत रूप से प्रेस प्रतिनिधियो को शिविर की जानकारी दी.

उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 21 मई से 06 जून तक प्रतिदिन प्रातः 6. 30 बजे से 8 बजे तक श्याम मॉल परिसर में बच्चों को सेमी क्लासिकल, लोकनृत्य, वेस्टर्न कंटेपटरी, संस्कृति से संबंधित, और जुबा डांस से फिटनेस का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा तबला और गिटार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें प्रशिणार्थियों बच्चों को अपने पंजीयन के दौरान सौ रूपए शुल्क भरना होगा. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कोरियाग्राफरो पूजा अग्रवाल, प्रवीण नागेश्वर, तरूण जायसवाल और सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही आगामी 06 जून को शिविर के समापन पर जिले के प्रत्येक स्कूलो में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा. जिसमंे जिले के बच्चों से अधिकाधिक संख्या में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है.


Web Title : BALAGHAT DANCE INSTITUTE WILL PROVIDE DANCE TRAINING IN SUMMER TRAINING CAMP.