रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने किया पौधारोपण

बालाघाट. जिले को हरित आवरण देने, शासन, प्रशासन के साथ ही स्वयंसेवी और सामाजिक संस्थाएं भी पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रही है. इसी कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने नगरीय क्षेत्र के नर्मदानगर स्थित एक निजी लॉन में 11 छायादार पौधो का रोपण किया.   दिवास अध्यक्ष पूनम सचदेव ने बताया कि पेड़ है तो पानी है और पानी है तो जीवन है. वृक्षों की कमी के चलते लगातार पर्यावरण का ह्रास हो रहा है. जिससे असंलित हो रहे पर्यावरण के दुष्परिणाम भी दिखाई देने लगे है. यदि आज इसकी चिंता नहीं की है तो भविष्य में पर्यावरण असंतुलन ही मानव जीवन के लिए खतरा पैदा कर देगा. जिसके लिए हमें भविष्य को हरित आवरण देने एक पेड़ लगाकर उसे वृक्ष में बदलने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा. रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास पर्यावरण दिवस से जिले के अलग-अलग स्थानो में शासकीय संस्थाओं और स्वमेव, पौधारोपण के कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में 11 छायादार पौधो का रोपण किया गया. इस दौरान अध्यक्ष पूनम सचदेव, दिव्या वैद्य, श्रद्वा वैद्य, गीता सचदेव, मेघा चोपड़ा, ऋतु माहेश्वरी, गुलशन माहेश्वरी, श्रुति तिवारी, अंकिता वैद्य, नम्रता कांकरिया, रश्मि बाघरेचा, कृति बोथरा, प्रिती खटोड़, निधि चौहान और चारू, भारती शरणागत सहित अन्य महिलाओं ने अलग-अलग प्रजाति के छायादार पौधो का रोपण किया.


Web Title : ROTARY CLUB OF WAINGANGA DIWAS PLANTS SAPLINGS