चीतल के मांस के साथ 8 शिकारी गिरफ्तार

बालाघाट. ग्रामीण अंचलों में वन्यजीव का शिकार कर उसके मांस को पकाकर खाने तथा बाघ सहित अन्य वन्यजीवों के अवशेष की तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते है. ताजा मामला 24 जुलाई की रात का है. जब वन परिक्षेत्र पश्चिम सामान्य बैहर के तहत वन अमले ने वन्यजीव चीतल के शिकार के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. जिसकी टीम तलाश कर रही है.  

वन परिक्षेत्र अधिकारी कंदर्प भट्ट ने बताया कि मुखबिर तंत्र से रात्रि में सूचना मिली थी कि कुछ ग्रामीण ग्राम कोरजा के पास चारटोला से लौट रहे है और उन्होंने वन्यजीव चीतल का शिकार किया है. जिसपर वन स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकडने का प्रयास किया जिसमें 8 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक बचकर भाग निकला. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चीतल का सिर एवं मांस बरामद किया गया है. इन्होंने कुत्तों की मदद से चीतल का शिकार किया था और मांस को अपने साथ ले जा रहे थे. सभी 8 आरोपियों को वन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध न्यायालय में पेश किया गया.


Web Title : 8 POACHERS ARRESTED WITH CHITAL MEAT