विश्व आदिवासी दिवस पर हो अवकाश घोषित, आदिवासी युवा शुभम ने सीएम को लिखा पत्र

बालाघाट. विश्व आदिवासी दिवस, आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी दिवस मनाया जाता है. तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त को अपनी सरकार में अवकाश घोषित किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के गिरने और भाजपा सरकार के काबिज होने के बाद इस अवकाश को बंद कर दिया गया था. जिससे आदिवासी वर्ग नाराज है, जो लगातार सरकार से विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश की मांग करते आ रहा है, इस बार भी आगामी 09 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर जिले के आदिवासी युवा नेतृत्व शुभम उईके ने सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजयसिंह को पत्र लिखा है. जिसमें युवा शुभम ने मांग की है कि पूरे देश में मध्यप्रदेश ही एक ऐसा राज्य है, जहां सर्वाधिक आदिवासी समाज निवासरत है. जो प्रदेश की कुल जनसंख्याव का 21 प्रतिशत से अधिक है. जिसकी मध्यप्रदेश के विकास में महत्ती जिम्मेदारी है. जिसे देखते हुए सरकार आदिवासी समाज की भावनाओं के अनुरूप 09 अगस्त को पूरे प्रदेश मे सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी विकास मनाने के निर्देश जारी करें.  युवा शुभम उइके के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे गए पत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने और विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए फंड आबंटित करने के लिए पत्र लिखा गया है.  


Web Title : TRIBAL YOUTH SHUBHAM WRITES LETTER TO CM TO DECLARE HOLIDAY ON WORLD TRIBAL DAY