शार्ट सर्किट से पैरा में लगी आग से तीन घर स्वाहा, घर और गृहस्थी का सामान जलकर खाक, लाखों का नुकसान

बालाघाट. बीती रात खैरलांजी के झिरिया में शार्ट सर्किट से घर के पैरे में लगी आग ने तीन घरो को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें तीन घर सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. जिससे लाखों रूपए के नुकसान की संभावना जताई गई है.  मिली जानकारी अनुसार झिरिया निवासी सेवक गौतम, भोजराम गौतम और हरिकिशन ठाकरे के मकान मंे आग लगने की सूचना खैरलांजी पुलिस को मिली थी. जिसके तत्काल बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलवाया गया. घरो में लगी आग कितनी भीषण होगी, इसका अंदाजा, इसी बात से लगाया जा सकता है कि बालाघाट, कटंगी और वारासिवनी के फायर बिग्रेड, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबु पाया जा सका. लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घरो में लगी आग बुझ सकी. बताया जाता है कि आगजनी से सबसे ज्यादा नुकसान सेवक गौतम और भोजराम गौतम को हुआ है और लगभग 95 प्रतिशत सामान जलकर खाक हो गया है. हालांकि इसमें परिवार के लोग और जानवर सुरक्षित है.  घटना की जानकारी के बाद वारासिवनी एसडीओपी सहित खैरलांजी और रामपायली थाना का स्टॉप मौजूद था. बताया जाता है शार्ट सर्किट से सबसे पहले पाटन में रखे पैरे में आग लगी. जिसके बाद आग बेकाबु होकर घरो को अपनी चपेट मंे ले लिया.


Web Title : FIRE IN PARA CAUSED BY SHORT CIRCUIT DESTROYS THREE HOUSES, HOUSES AND HOUSEHOLD ITEMS BURNT TO ASHES, LOSS WORTH LAKHS