8 विभागो के प्रकरण उच्च न्यायालय में लंबित, कलेक्टर ने मांगी कंपलीट रिपोर्ट, तीन बीईओ को नोटिस

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों से दो दिनों में प्रकरणों की कंपलीट रिपोर्ट मांगी है.  गौरतलब हो कि माननीय न्यायालय मंे शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग, नगरीय निकाय, सीएमएचओ, पीडब्ल्यूडी, महिला बाल विकास, वन और एमपीईबी विभाग के प्रकरण लंबित है.  कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कक्षा 9 से 12 वी तक के विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप के लिए एमपीटॉस पोर्टल से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की गई जानकारी में बालाघाट, वारासिवनी और लालबर्रा का सत्यापन प्रतिशत कम होने से संबंधित बीईओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए है.  

टीएल बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि प्राथमिक शालाओं में सोलर पैनल लगाए गए है. इन सोलर पैनल की अपडेट जानकारी अगली टीएल बैठक में प्रस्तुत करेंगे. एजेंसी द्वारा कार्य किया गया है, परंतु कई स्थानों पर सोलर पैनलका समुचित लाभ नही मिल रहा है. इसलिए संबंधित स्कूलों पर लगे पैनल्स की जानकारी निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हे.  कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने नगरीय निकाय को निर्देश दिए है कि शहर के मुख्य मार्ग और ऐतिहासिक स्थल और महत्वपूर्ण स्थलों को बताने वाले साइन बोर्ड लगाए जाएं. इस कार्य में पुरातत्व विभाग का सहयोग लेकर कार्य पूर्ण करें.  बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी के लिए प्रशिक्षण. बैगा बस्तियों में डेटा संधारण, वसूली के प्रकरणों में गति लाने और महिला बाल विकास विभाग की बन रही नवीन आंगनवाड़ियों के निर्माण की अपडेट जानकारी ली.


Web Title : CASES OF 8 DEPARTMENTS PENDING IN HIGH COURT, COLLECTOR SEEKS COMPLETE REPORT, NOTICE TO THREE BEOS