नित्या नगरगड़े का नवोदय विद्यालय में चयन

बालाघाट. ग्राम कायदी की प्रतिभाशाली छात्रा कु. नित्या मनोज नगरगड़े का चयन नवोदय विद्यालय वारासिवनी की कक्षा छटवी में होने पर विद्यालय सहित परिजनो में खुशी का माहौल है. कु. नित्या 11 वर्ष के अभिभावक माध्यमिक शाला शिक्षक मनोज नगरगडे और माता योगिता नगरगडे ने बताया कि नित्या का सपना पहले से ही नवोदय विद्यालय में अध्ययन करने का रहा है. उसने अपने कोचिंग शिक्षिका श्रीमती जयत्री दमाहे माध्यमिक शिक्षक सीएमराईस, सुनील कावडे सर और अपने पापा के मार्गदर्शन पर चलकर अथक श्रम से यह सफलता प्राप्त की है. वही कु. नित्या ने ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल डोंगरिया में 97 प्रतिशत अंकर कक्षा पांचवी उत्तीर्ण की है. नित्या नगरगडे के नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय के प्राचार्य प्रफुल तिवारी एवं सभी शिक्षकगण तथा परिवारजनों में बुआ सरिता पारखी, चाचा राकेश नगरगडे, रोशनी नगरगडे, संजय साकरे, अनिता साकरे, नितेश डहरवाल, संगीता डहरवाल, सरपंच रेखा जितेन्द्र नगरगडे, शंकरलाल सोनगडे, निर्मल सोनगडे, अंकुश सोनगडे, राखी सोनगडे, रवि भोरगडे, अरूणा भोरगडे, माला जामुनपाने,प्रवीण जामुनपाने आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की है.


Web Title : NITYA NAGARGADE SELECTED IN NAVODAYA VIDYALAYA