अपहरण और दुष्कर्म का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. रामपायली पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर तीन हजार रूपए का ईनाम, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा घोषित किया गया था.  घटनाक्रम के अनुसार 13 दिसंबर 2023 को रामपायली थाना क्षेत्र से आरोपी, नाबालिग लड़की का अपहरण कर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म का मामला थाना में दर्ज किया गया था. जिसकी जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मंे रामपायली पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की पतासाजी की. मामले में पुलिस की विवेचना के दौरान आरोपी 21 वर्षीय किरनापुर थाना अंतर्गत बेलगांव निवासी यशकुमार पिता स्व. रेवेन्द्र चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है. फरार अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव, कार्य. उनि. प्रीतकुमार पांडे, कार्य. एएसआई सुनील पंचाले, प्रआर. विवेक ठाकरे, आर. आलोक बिसेन, श्यामसिंह चौहान और पंकज प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : ABSCONDING ACCUSED OF KIDNAPPING AND RAPE ARRESTED