अंकुरण क्षमता वाले बीज किसानों को वितरित करें- कलेक्टर डॉ. मिश्रा

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक में वर्ष 2023-24 की खरीफ फसलों का क्षेत्रफल वार उत्पादन और उत्पादकता की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कृषि और उद्यानिकी विभाग से कहा कि मिट्टी की उत्पादकता क्षमता के संबंध में किसानों को बेहतर तरीके से समझाए. उन्हें बताए कि बीज कितने भी अच्छे क्यों न हो उनके लिए मिट्टी में संपूर्ण तत्व आवश्यक है. विभाग द्वारा जिले की मिट्टी के तत्वों के बारे में भी बताया गया. बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए कि विभाग तय करे कि किसानों को पर्याप्त अंकुरण क्षमता वाले बीज ही वितरित किए जाए. साथ ही उन्होंने किसानो को खेती में अच्छी फसलो की पैदावार बढाने के लिये उपयोग किये जाने वाले उर्वरक युरिया, डीएपी, एनपीए जैसे खादो की समीक्षा की. वही जिले में किसानो के उपयोग अनुसार रासायनिक उर्वरक की जिले में आवश्कता अनुसार उपलब्धता की जानकारी ली. मृदा प्ररिक्षण से संबंधित मैप की समीक्षा करते हुए मिट्टी के पौषक तत्वों की जानकारी ली. वही कृषकों को अच्छी फसल के लिए अच्छे बीज किसानों को वितरित कर प्रति हेक्टेयर वर्तमान में उपलब्ध कराने की जानकारी ली. उन्होंने नवीन तकनीकी से फसल की बुवाई, सिंचाई सहित कीटों से बचाने के उपयोग किये जाने वाले यंत्रो की समीक्षा की.  


Web Title : DISTRIBUTE SEEDS WITH GERMINATION CAPACITY TO FARMERS COLLECTOR DR. MISHRA