अज्ञात और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित

बालाघाट. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जिले के थाना खैरलांजी और लालबर्रा थाना में दर्ज अज्ञात एवं फरार आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये की ईनामी राशि की घोषणा की है. जिसमें धारा-363 के प्रकरण में थाना खैरलांजी में 31 मार्च 2024 को रात करीब 10 बजे तथा 30 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 9 बजे अपहृता को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला पंजीबद्ध किया गया है. वहीं एक प्रकरण थाना लालबर्रा का है जिसमें धारा 8/20 एनडीपीएस एक्‍ट मो. व्‍ही. एक्‍ट के प्रकरण में आयुष पिता खिलेंद्र लिल्‍हारे निवासी डोंगरमाली तथा प्रेम पिता कन्‍हैयालाल परते निवासी सेरपार के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है. जो घटना घटित कर अपने सकुनत से फरार है. अज्ञात एवं फरार आरोपियों की पुलिस को सूचना और जानकारी देकर पकड़वाने में सहयोग करने वाले व्‍यक्तियों को घोषित ईनामी राशि दी जायेगी. फरार आरोपी की सूचना लिखित, मौखिक अथवा दूरभाष न. 07632-210021, 241800, 7587605598, 7049114834 तथा 07633-276523, 7049114669 पर बतायी जा सकती है. फरार और  अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले व्‍यक्ति को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा घोषित राशि प्रदान की जायेगी.


Web Title : REWARD ANNOUNCED FOR ARREST OF UNKNOWN AND ABSCONDING ACCUSED