भगवान परशुराम और राम दरबार की पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक माहौल में मनाई गई भगवान परशुराम जयंती

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भागवान परशुराम की जयंती आज 10 मई को धार्मिक माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.  जिला सर्वब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक की अगुवाही में सर्व ब्राम्हण समाज के बंधुओं ने नगर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर स्थित भगवान परशुराम और राम दरबार की विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान भगवान परशुराम और जयश्रीराम का उद्घोष किया गया.  सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि विप्रकुल गौरव, भगवान परशुराम हम सबके आराध्य, द्विज श्रेष्ठ, वीर शिरोमणि, परम पराक्रमी, भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव के पूर्ण अवसर पर माँ त्रिपुर सुंदरी मंदिर में प्रतिष्ठित भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थल पर मंत्र पूजन, हवन, महाआरती एवं महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया.

उन्होंने बताया कि 2023 में जिले के सामाजिक लोगों की भावना अनुरूप भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही भगवान श्रीराम माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ श्रीराम दरबार की प्रतिमा स्थापित की गई थी. जिसको लेकर लंबे समय से समाज प्रयासरत था कि मुख्यालय में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाए और यह संकल्प सभी के प्रयासों से पूर्ण हो सका था. वहीं सामाजिक भवन को लेकर भी हम प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि जिले में सामाजिक भवन की आधारशीला, आचार संहिता के बाद मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के आतिथ्य में रखी जाएगी. जिससे जिले के ब्राम्हण समाज का सामाजिक भवन का सपना भी पूरा हो जाएगा.

मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वब्राम्हण समाज संगठन के महासचिव अजय मिश्रा, आदित्य पंडित, डॉ. अविनाश शुक्ला, आनंद दुबे, जॉबी मिश्रा, मुकेश तिवारी, निशांत मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, पवन पाठक, अजीत तिवारी, वैष्णव गुरूजी सहित समस्त संगठन पदाधिकारी के साथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित, श्रीमती किरण तिवारी, श्रीमती साधना शुक्ला, श्रीमती मंजुला तिवारी, श्रीमती कौशल्या पाठक, रीना त्रिवेदी, कविता पराशर, सरला शुक्ला सहित समस्त संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे.


Web Title : PARSHURAM JAYANTI CELEBRATED WITH RELIGIOUS FERVOUR AND RELIGIOUS FERVOUR