स्वच्छता रैली को विधायक विवेक पटेल ने दिखाई हरी झंडी, स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़े कांग्रेस विधायक

बालाघाट. स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर पूरे प्रदेश में सरकार के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. जिसके तहत 18 सितंबर को सीएम राइस स्कूल ने रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने रैली निकाली. जिस रैली को विधायक विवेक पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्कूल और छात्र, छात्राओं ने रैली के माध्यम से साफ-सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया.  

विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा कि यह शासन की एक अच्छी पहल है. जो समय-समय पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है. साफ-सफाई एक स्वस्थ वातावरण के लिए जरूरी है, अगर हमारा शहर स्वच्छ रहेगा तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा. उन्होंने कहा की गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण पेड़ो की कटाई है. जो बेतहाशा जारी है. हमें पर्यावरण संतुलन रखने के लिए हम सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. क्योंकि पेड़ हैं तो जल हैं और जल हैं तो कल हैं. पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. इस दौरान एसडीएम राजीव रंजन पांडे,बीआरसी सतेन्द्र शरणागत, सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य हुमराज पटले,अनिल पिपरेवार सहित शालेय परिवार और छात्र, छात्राएं मौजूद थे.


Web Title : CONGRESS MLA VIVEK PATEL FLAGS OFF CLEANLINESS RALLY