कटंगी में 1418 लाख की लागत से होगा 16 सड़को का सुदृढ़ीकरण, बजट में कटंगी को मिली सड़को की सौगात

कटंगी. 03 जुलाई को विधानसभा के पटल पर पेश किए गए बजट में कटंगी क्षेत्र की 16 सड़कों के सुदृढ़ीकरण, मजबूतीकरण के लिए सरकार ने अपने खजाने से 1418 लाख रूपए की राशि दी है. जिससे क्षेत्र की खराब और जर्जर, सड़कों को पुर्नजीवन मिलेगा. विधायक गौरव सिंह पारधी जी के प्रयासों से कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र को सड़कों के मजबूतीकरण की सौगात मिली. इस महत्वपूर्ण निर्णय के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को अब सुविधाजनक और सुरक्षित सड़कों का लाभ मिलेगा.

मध्यप्रदेश के बजट में कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के सड़कों के मजबूतीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसमें 27. 36 किमी की 500 लाख रूपए की लागत से सुदृढ़ीकरण होने वाली सड़को में भौरगढ़ से टेमनी मार्ग, कटोरी लिलामा मार्ग, 2. 70 किमी कटोरी फुलचुर शंकर पिपरिया मार्ग, 3. 74 किमी कटोरी भण्डारबोड़ी कचेखनी मार्ग, 8 किमी  कटोरी-चोरपिण्डकेपार-रानीमोहगांवघाट मार्ग, 6. 80 कटेदरा-जराह‌मोहगांव मार्ग शामिल है. इसके अलावा 550 लाख रूपए की लागत से मजबूतीकरण होने वाली 27. 05 किमी सड़क में 7. 45 कटंगी-नंदोरा मार्ग, 1 किमी कटेदरा चौखंडी मार्ग, 1. 20 किमी खांदीटोला बोलडोंगरी मार्ग, 04 किमी कोसुम्बा भाण्डारेव मार्ग, 1. 50 किमी लखनवाड़ा सिरपुर चौकी मार्ग, 4. 50 किमी लखनवाड़ा वरुड़ भजियापार मार्ग, 2. 40 किमी महकेपार कोड़बी मार्ग, 5 किमी सुकली-जामुनटोला मार्ग और 368 लाख रूपए की लागत से होने वाले 8. 60 किमी का उमरी-सावंगी- अर्जुनी-बाहकल मार्ग शामिल है.  इन सड़को के सुदृढ़ीकरण और मजबूतीकरण से ना केवल स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा. बेहतर सड़कें व्यापार और परिवहन को सरल और सुगम बनाएंगी, जिससे स्थानीय जनजीवन को भी लाभ होगा.  क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई को प्राथमिकता देते हुए विधायक गौरवसिंह पारधी के प्रयासों का ही यह परिणाम है कि आज क्षेत्र के लोग बेहतर सड़कों का सपना साकार होते देख रहे हैं. जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता में खुशी का माहौल और जनता ने विधायक गौरव सिंह पारधी का आभार व्यक्त किया है.


Web Title : 16 ROADS TO BE STRENGTHENED IN KATANGI AT A COST OF RS 14.18 LAKH, KATANGI GETS ROAD GIFT IN BUDGET