एक माह में यातायात विभाग ने काटे रिकॉर्ड 1332 चालान, जुर्माने में वसुले 5 लाख 19 हजार

बालाघाट. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात विभाग ने जून माह में ताबड़तोड़ कार्यवाही की. अलग-अलग स्थानो में कार्यवाही करते हुए यातायात विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 1332 रिकॉर्ड चालान बनाए. जिसमें 5 लाख 19 हजार एक सौ रूपए का यातायात विभाग ने जुर्माना वसुल किया. जिसमें सबसे ज्यादा कार्यवाही बिना हेलमेट वाहन चालकों पर की गई.  

यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि 01 जून से 30 जून तक यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के मामले में 1332 वाहनों के खिलाफ कर चालान बनाया गया. जिसमें 5 लाख 19 हजार एक सौ सौ का जुर्माना वसुल कर शासन के खाते में राशि जमा कराई गई. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियो के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश का पालन करते हुए सड़को पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. जिसमे बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामले में 882, बिना सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाने के मामले में 208, तेजगति से वाहन चलाने के मामले में 41, बुलेट में कानफोडु सायलंेसर के मामले में 12, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने के मामले में 14 चालान सहित अन्य नियमों के उल्लंघन में वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई है.  यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि इसके अलावा नियमित रूप से प्रतिदिन नाबालिग वाहन चालकों और कानफोडु बुलेट सायलेंसरों को लेकर कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने सभी वाहनों चालकों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए ताकि उन्हें यातायात कार्यवाही का सामना ना करना पड़े.


Web Title : IN A MONTH, THE TRAFFIC DEPARTMENT ISSUED A RECORD 1332 CHALLANS, COLLECTED 5 LAKH 19 THOUSAND FINES