बालाघाट से कटंगी की ओर जा रही यात्री बस पलटी, 18 यात्री घायल, एक रिफर

बालाघाट. बालाघाट से वारासिवनी की ओर जा रही केजीएन बस सर्विस की नवाब बस एमपी 50 पी 1174 कायदी के आगे अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जाता है कि एक वाहन चालक के ओवरटेक करने और बस के सामने सायकिल चालक को बचाने के चक्कर में बस चालक ने स्टेयरिंग मोड़ी तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें वारासिवनी और कटंगी की ओर जा रहे यात्रियो में चिख-पुकार मच गई. घटना के बाद जहां चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं एजेंट कन्हैया राऊत ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार बस में उस समय लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे. जो किसी तरह वाहनों का कांच तोड़कर बाहर निकाले, वहीं घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने भी कुछ यात्रियों को बाहर निकलने में मदद की.  

इस घटना में लगभग 18 लोग घायल हो गये है. जिसमें 13 लोगांे को जिला चिकित्सालय लाया गया. जिसमें तीन से चार यात्रियों की हालत गंभीर है, जिसमें घायल यात्री कलीम की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए रिफर कर दिया गया है. वहीं शेष 12 घायलों का जिला चिकित्सालय और लगभग 5 घायलों का वारासिवनी अस्पताल में उपचार चल रहा है.  

घटना के बाद घायल लगभग एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया है. वहीं कुछ घायलों को वारासिवनी भिजवाया गया है. घटना की जानकारी के बाद वारासिवनी एसडीओपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सड़क पर यात्री बस के पलटने से जाम हो चुके यातायात को सुचारू करने के लिए जेसीबी की मदद से पलटी बस को सड़क किनारे करवाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.  

इन यात्रियों का चल रहा उपचार

बालाघाट से कटंगी जा रही बस के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें बैठे घायल मेंढकी निवासी 44 वर्षीय कलीम पिता रशिद खान, डोंगरमाली निवासी 20 वर्षीय हिमानी पिता दिनेश दशहरे, खमरिया निवासी 19 वर्षीय आरती पिता ताराचंद खंडवाहे, गर्रा निवासी 32 वर्षीय सीमा पिता जयसिंग चिखलोंडे, 69 वर्षीय जयसिंह पिता महादेव चिखलोंडे, कासपुर निवासी 30 वर्षीय भुवनेश्वरी पिता महेश मंडलवार, 50 वर्षीय नैतरा निवासी पूरनलाल पिता चंदालाल ठाकरे, मानेगांव निवासी 36 वर्षीय नवीन पिता धीरज उके, बालाघाट भटेरा निवासी 39 वर्षी कन्हैया उर्फ कृष्णा पिता रमेश राउत, रजा नगर निवासी 30 वर्षीय राजिक खान पिता पीर मोहम्मद, वारासिवनी निवासी 56 वर्षीय अरूण पिता बुद्धदास रेवेकर और मेंढकी निवासी 60 वर्षीय चैनलाल पिता भूरिया भोयर को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गयां जहां से कलीम खान की हालत खराब होने पर उसे रिफर कर दिया गया है. जबकि अन्य लगभग 5 घायलों का उपचार वारासिवनी में चल रहा है.


इनका कहना है

बालाघाट से यात्री बस बुदबुदा जा रही थी. जो कायदी से आगे चालक के तेज रफ्तार में ब्रेक मारने से अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 13 घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय लाया गया हैं, जबकि चार से पांच यात्रियों को उपचारार्थ सिविल अस्पताल वारासिवनी में भर्ती कराया गया हैं, घायलों में 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिसमें एक की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे रिफर कर दिया गया है. मैं यहां स्वसं आया हुं, ताकि यात्री के परिजनों से मुलाकात कर घायलों को बेहतर उपचार मिल सके.

अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी


Web Title : 18 INJURED AS PASSENGER BUS OVERTURNS FROM BALAGHAT TO KATANGI