कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर एक ही दिन में 24 दुकानें सील

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में 31 मई तक के लिए लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जा रहा है. जिसको लेकर लगातार कार्यवाही होते आ रही है लेकिन 21 मई को कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन को लेकर बड़ी कार्यवाही देखने को मिली. एक ही दिन में 24 दुकानों को कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन मामलें में सील कर दिया गया. बताया जाता है जहां किराना दुकानों से सामान प्रदाय किया जा रहा था, वहीं सैलून दुकान में लोगों की सैलून बनाई जा रही थी. इस कार्यवाही में राजस्व और नपा अमला मौजूद रहा.

21 मई को बालाघाट तहसीलदार रामबाबू देवांगन द्वारा बालाघाट नगरीय क्षेत्र की 24 दुकानों को कर्फ्यू का उल्लंघन कर खुली रखने के कारण सील कर दिया गया है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण बालाघाट शहर में गायखुरी रोड की 06 किराना दुकान, मोतीनगर में 03 दुकानें, कोसमी-सरेखा रोड की 05 दुकाने, केसर प्लाजा में 02 सैलून, धनराज कंपलेक्स की 04 चार दुकान और गुजरी की 04 दुकानों को कर्फ्यू का पालन ना करने के कारण तहसीलदार बालाघाट द्वारा नगर पालिका और राजस्व अमले की उपस्थिति में सील किया गया और दुकान संचालकों को समझाइश दी गई कि वे प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.


Web Title : 24 SHOPS SEALED IN A SINGLE DAY FOR VIOLATING CURFEW