पीजी कालेज में एच.आई.व्ही, एड्स और रक्तदान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बालाघाट. 07 जनवरी को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई द्वारा शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविघालय बालाघाट में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एच. आई. व्ही. एड्स जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉं. गोविंद सिरसाटे, डॉ राकेश पटले प्रभारी अधिकारी रेड रिबन क्लब, जिला एड्स नियंत्रण व रोकथाम इकाई से मुकेश जुम्हारे, श्रीमति कंचन आहुजा, ए. आर. टी. परामर्शदाता निशांत मेश्राम, ब्लड बैंक परामर्शदाता श्रीमती श्यामा घालेकर एवं महाविघालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें.

इस जागरूकता कार्यक्रम कें उपस्थित समस्त छात्र, छात्राओं को एचआईव्ही, एड्स, एसटीआई एवं आरटीआई, ब्लड डोनेशन, एचआईव्ही निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 1097, नाको एड्स एप, एच. आई. व्ही. एड्स एक्ट 2017 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई. छात्राओं द्वारा रक्तदान, एच. आई. व्ही., एड्स पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया गया. सर्वश्रेष्ठ 3-3 विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. अंत में जिला एड्स नियंत्रण व रोकथाम इकाई से मुकेश जुम्हारे एवं श्रीमती कंचन आहुजा द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

महाविद्यालय रेड रिबन प्रभारी प्रो. डॉ. राकेश पटले ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्र, छात्राआंे एड्स और रक्तदान को लेकर जागरूकता जगाने की मंशा से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें स्लाईड और डाक्युमेंट्री के माध्यम से जानकारी दी गई. साथ ही एड्स जागरूकता और रक्तदान को लेकर प्रश्नमंच का आयोजन किया गया. इस पूरे कार्यक्रम का मकसद छात्र, छात्राओं को स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए एड्स से बचाव और रक्तदान को लेकर जागरूकता पैदा करना था.


Web Title : AWARENESS PROGRAMME ON HIV, AIDS AND BLOOD DONATION ORGANIZED AT PG COLLEGE