आयुष मंत्री कावरे ने चरेगांव के किया शहद प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण

बालाघाट. आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज 21 सितंबर को ग्राम चरेगांव में वन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री वन धन शहद प्रसंस्करण केंद्र का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहद का संग्रहण करने वाले स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की. उन्होंने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर चरेगांव में तैयार होने वाली शहद की मार्केटिंग, प्रबंधन एवं अन्य कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने चरेगांव में शहद प्रसंस्करण केन्द्र प्रारंभ करने को एक इस क्षेत्र के लिए अच्छी पहल बताया और कहा कि इससे इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगें. इस अवसर पर वन अमले द्वारा एवं सहायता समूह द्वारा आयुष्ज्ञ मंत्री कावरे का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE INSPECTS HONEY PROCESSING CENTRE IN CHAREGAON