कुमादेही में आयुष मंत्री कावरे ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा का किया अनावरण

बालाघाट. 15 नवंबर को बालाघाट जिले में बिरसा मुंडा जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई गई. आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री राम किशोर कावरे ने बैहर में आयोजित कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके पश्चात वे परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम कुमादेही में आयोजित कार्यक्रम में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर जनपद पंचायत परसवाड़ के अध्यक्ष समल सिंह धुर्वे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राहुल नायक, जनपद पंचायत परसवाड़ा के सीईओ रितेश चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.  

आयुष मंत्री कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 15 नवंबर को संपूर्ण देश में बिरसा मुंडा की जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है. इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आज शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई हैं. यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव एवं सम्मान का दिन है. यह आदिवासी समाज के लिए भी गौरव का दिन है, क्योंकि आज देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की महिला श्रीमती द्रोपदी मुर्मू विराजमान है.  

मंत्री कावरे ने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह किया था और वे एक सच्चे देशभक्त थे. हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश एवं समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए. मंत्री कावरे ने नगर पंचायत बैहर के नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि वे अपने वार्डो के विकास के लिए रोडमेप तैयार कर ले और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कार्य योजना बना ले. बैहर नगर के विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने देंगे.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE UNVEILS BIRSA MUNDAS STATUE IN KUMADEHI