गौवंश तस्करों पर कार्यवाही : दो मामले में 3 आरोपियों से 05 नग गौवंश बरामद

बालाघाट. जिले से होने वाले गौवंश तस्करी के खिलाफ लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है. रविवार को तिरोड़ी पुलिस ने गौवंश तस्करी के दो अलग-अलग मामले में 03 गौतस्करों से 05 नग गौवंश की बरामदगी की है. पुलिस ने गौवंश तस्करी में पकड़ाए सभी तीन आरोपी तिरोड़ी थाना अंतर्गत हथौड़ा निवासी दुर्गा प्रसाद भैरम, कन्हैयालाल भैरम और मिरगपुर निवासी आशीष महार के खिलाफ, मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की.

दरअसल, वरिष्ठ अधिकारियों के गौवंश तथा अन्य पशुओं की क्रूरता पूर्वक तस्करी रोकने के निर्देश के बाद तिरोडी पुलिस ने दो मामले में 03 आरोपियों से 05 गौवंश बरामद किया. पुलिस ने गौवंश को सुरक्षित गौशाला भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रभारी की गठित टीम द्वारा गौवंश की तस्करी मामले में पशुओं को क्रूरता पूर्वक ले जाने के मामले में 03 आरोपियों को पकड़ा है. जिनके पास गौवंश परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं होने पर उसे बरामद कर संबंधित धाराओ में अपराध दर्ज करके आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया.


Web Title : ACTION ON COW SMUGGLERS: 05 PIECES OF COW PROGENY RECOVERED FROM 3 ACCUSED IN TWO CASES