मादा बंदर की मौत के बाद गांववालों ने निकाली शवयात्रा, विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

बालाघाट. वन्यजीवों के प्रति प्रेम का जीवंत उदाहरण, 18 जून को चरेगांव में देखने को मिला. जहां एक वन्यप्राणी बंदर की मौत पर ना केवल ग्रामीणों ने उसकी शवयात्रा निकाली, बल्कि विधिविधान से उसका अंतिम संस्कार किया. जिले के चरेगांव में पिछले कई वर्षो से एक बंदर गांव में रह रहा था. जिससे उस बंदर के के साथ गांव वालों का भावनात्मक जुड़ाव हो गया था. 18 जून को जैसे ही गांववालों को बंदर की मौत की खबर मिली. वह स्तब्ध और गमगीन हो गए. खबर गांव में फैलते ही सभी लोग बंदर के शव के पास एकत्रित हो गए. जहां से बकायदा बंदर की बाजे गाजे के साथ शवयात्रा निकालकर पूरी विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. बंदर की मौत के बाद उसकी शवयात्रा निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. गांव वाले बंदर को बाई के नाम से पुकारते थे. लोग बताते हैं कि जब भी घर, आंगन या आसपास कही भी इसे सांप दिखाई देता तो परिवार के सदस्यों को बताने के लिए जोर जोर से चिल्लाते रहती थी. इसके अलावा मादा बंदर के साथ जुड़ी लोगों की यादे बताते-बताते लोगो की आंखे नम हो गई.  


Web Title : AFTER THE DEATH OF THE FEMALE MONKEY, THE VILLAGERS TOOK OUT A FUNERAL, PERFORMED THE LAST RITES WITH RITUALS