मासुम के अपहरण मामले में गिरफ्तार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की सेवा समाप्त, आदेश जारी

बालाघाट. विगत दिनों भरवेली के मंगल झोपड़ा से ढाई वर्षीय मासुम के अपहरण मामले में गिरफ्तार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की सेवा को विभाग ने समाप्त कर दिया है. जिसके आदेश 19 जुलाई शुक्रवार को जारी किए गए.  महिला एवं बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण अंतर्गत सेक्टर आंवलाझरी के आंगनवाडी केन्द्र 05 में दर्ज बालिका दिपांशी उईके पिता पितेन्द्र उईके के अपहरण संबंधी एफआईआर पुलिस थाना भरवेली में दर्ज कराई गई थी. जिस पर संचालित आंगनवाडी केन्द्र बालाघाट-38 में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती उषा कठौते को संलिप्त पाया गया है. वर्तमान में उनके कानूनी अभिरक्षा में होने के कारण तथा लापरवाही और अनियमितता (वित्तीय एवं प्रशासनिक) भ्रष्ट आचरण आदि की शिकायतें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से प्राप्त होने के बाद संज्ञान मे आने पर परियोजना अधिकारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमोदन प्राप्त कर सेवा समाप्त किये जाने के आदेश जारी किये गये है.


Web Title : ANGANWADI WORKER AND HELPER ARRESTED IN MINOR KIDNAPPING CASE TERMINATED