धूमधाम से बाल गणेश उत्सव समिति ने किया बप्पा का विसर्जन

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव पर नगर के वार्ड नं. 26 स्थित प्रेमनगर में बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा गणपति बप्पा की मनमोहक प्रतिमा की स्थापना की गई थी और गणेशोत्सव के पूरे दस दिन लगातार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया और गत दिवस गणेशोत्सव समापन पर  महाआरती, हवन पूजन एवं महाप्रसाद वितरण के बाद धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया गया. जिसमें  प्रमुख रूप से कलश असाटी, आदित्य अग्रवाल, प्रणव गोदवे, केतन मते, ईशान पवार, दिव्यांशु भार्गव, अक्षत पवार, आकाश बनवाले, ओम वाधवानी, रूद्र भागड़कर, रत्नेश गौतम,पर्व खजांची, शुभ्रतो कुमारे, कमल शुक्ला, निशांत बरसागडे, यश खुबचंदानी, अक्षत नगपुरे, चिन्मय खजांची, प्रथम ठाकुर, अभिषेक चतुरमोहता सहित धर्म प्रेमी बंधुओ की उपस्थिति रही.


Web Title : BAL GANESH UTSAV SAMITI IMMERSES BAPPA WITH POMP