स्वच्छता ही सेवा: रेलवे परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बालाधाट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्रवान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी को स्वच्छांजली देने आज 01 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा के भाव से रेलवे स्टेशन बालाघाट में जेडआरयूसी सदस्य, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य और रेलवे विभाग के विभिन्न विभागों एवं आरपीएफ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया.  प्रातः 10 बजे जेडआरयूसी सदस्य मोनिल जैन, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मिनाक्षी मनोज हरिनखेड़े, विशाल मंगलानी, सुनील कोरे, मनोज हरिनखेड़े, रेलवे स्टेशन प्रबंधक कृष्णमोहन चौधरी, आरपीएफ एसआई उषा बिसेन, मेजर महेन्द्र वाघे, आरक्षक रानु बिसेन, श्री बघेल, राजकुमार, आईडब्ल्यु वरिष्ठ अभियंता जेई श्री भीमटे एवं स्टॉफ,  सुधीर बाजपेयी, राकेश कुमार, दुर्गेश उराडे, जयकिशोर कुमार, गौरव चौधरी, प्रवीण राउत, बबिता उईके, रतन लिल्हारे, कृष्ण मुरारी, सुनील सहित रेलवे विभाग के अलग-अलग सेक्शन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने झाडु लगाकर सफाई का संदेश दिया.

इस दौरान स्टेशन प्रबंधक कृष्णमोहन चौधरी ने बताया कि आज 01 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार  रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा के भाव से सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों सहित रेलवे के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर आरपीएफ द्वारा पांच पौधो का रोपण भी किया गया.


Web Title : SWACHHATA HI SEVA: CLEANLINESS DRIVE LAUNCHED IN RAILWAY PREMISES